लखनऊ -वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा गिरीश सांघी ने रविवार को कहा कि राजनैतिक हक पाने के लिये वैश्य समाज को सड़कों पर उतरना होगा।
चारबाग रेलवे स्टेडियम पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में 54 वैश्य उपवर्गो का जमावड़ा वैश्य संकल्प रैली के रूप में लगा। इस मौके पर डा सांघी ने कहा “ अगर हम अपने हक की लड़ाई के लिए सामने आयेंगे तो ही राजनैतिक सशक्तिकरण को प्राप्त कर सकते हैं। अब राजनैतिक हक सड़कों पर ही उतर कर प्राप्त होगा। वोटो की चोट से ही आप अपनी उपस्थििति दर्ज करा सकतें है। ”
उन्होने कहा कि हर विधान सभा से वैश्य समाज के लोग चुनाव लड़ने को सामने आये, बिना लड़े लोकतंत्र में राजनैतिक अधिकार नहीं मिलते।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि वैश्य समाज कारोबार ही नहीं हर क्षेत्र में अग्रणी है। वैश्य समाज के सभी उपवर्ग जब एक होकर वटवृक्ष का निर्माण करते हैं तो सभी शाखाओं की शक्ति से निकला हुआ बल किसी को भी चुनौती देने के लिए तैयार रहता है। वैश्य समाज अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को तैयार है। हमारे अधिकारों का ख्याल सरकारों को रखना होगा।