Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में प्रमुख सचिव ने नगर निगम कार्यों का निरीक्षण किया, ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट पर चर्चा

गाजियाबाद। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने नगर निगम के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें इंदिरापुरम स्थित टीएसटीपी की प्रगति को देखा। होली के बाद ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो सकता है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने तथा अंतिम चरण के शेष कार्यों को भी पूरा करने निर्देश दिए। प्रमुख सचिव नगर विकास ने मौके पर टीएसटीपी प्लांट का जायजा लिया।

 

मुज़फ्फरनगर में बारात में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, 12 लोग घायल

 

प्रमुख सचिव नगर विकास ने गाजियाबाद की हाउस टैक्स वसूली की स्थित जोनल प्रभारी सहित टैक्स विभाग की बैठक की। इस दौरान हाउस टैक्स वसूली की स्थिति को देखकर प्रमुख सचिव भड़क गए और उन्होंने सिटी तथा वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी को वसूली बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव ने लक्ष्य पूर्ति के लिए चल रही प्लानिंग के बारे में बताया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

 

 

बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के साथ-साथ शहर के अन्य प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई है। जिसके क्रम में सीएम ग्रिड योजना में चल रहे कार्य तथा हिंडन शमशान घाट पर हरित शव दाहगृह हेतु चल रहे कार्यों की प्रगति भी मौके पर जाकर देखी गई। हिंडन शमशान घाट पर चल रही कार्यों की प्रशंसा की गई तथा सीएम ग्रिड की योजना के क्रम में मोहन नगर चौराहे पर कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीम को कड़े निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में पैसों का विवाद बना खूनी संघर्ष: शिव वाटिका में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

 

प्रमुख सचिव नगर विकास को नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम को हाईटेक बनाने की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें 311 एप तथा माई नियम पोर्टल के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा प्रभारी प्रकाश आस कुमार मौके पर उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय