मेरठ। एसटीएफ ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। इनके पास से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अभी तक किसे-किसे हथियार बेच चुका है।
एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंजाब के जिला तरन तारन निवासी गुरविन्द्र जीत सिंह और जिला अमृतसर निवासी शेजपाल सिंह हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस लाइन क्षेत्र से की गई। एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
इस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। गुरविन्द्र जीत सिंह व शेजपाल सिंह के खिलाफ धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) (क) बीएनएस एंव 5/25(1)(क)/25(8) आर्म्स एक्ट में थाना कंकरखेड़ा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनके पास से एक आर्म्स एण्ड एमूनेशन विक्रय बिल बुक (टैक्स इनवायस) धन धन बाबा दीप सिंह गन हाउस डीलर,एक आर्म्स एण्ड एमूनेशन विक्रय बिल बुक (वेट इनवायस)मरहटटा गन हाउस आर्म्स एमूनेशन डीलर और एक मरहटटा गन हाउस सम्बन्धी अवैध लाईसैंस की छाया प्रति बरामद की गई है।
एसटीएफ अधिकारी के अनुसार इससे पहले 23 नवम्बर 2024 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय गैग के सदस्य रोहन निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को पांच एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया था, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 693/2024 धारा 109(1), 3(5), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) (क)/238(ख) बीएनएस एंव 3/5/25/27/ 25(8)/7/25(1) (1दृक) आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ पर पंजीकृत कराया गया था।
इसके पश्चात 20 दिसम्बर को अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह का मुख्य सरगना एवं उक्त अभियोग का वांछित कुख्यात अपराधी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिससे एक रायफल अवैध प्रतिबन्धित .30 बोर एंव एक कारबाईन अवैध प्रतिबन्धित .30 बोर मय 15 कारतूस बरामद किये गये थे।