Sunday, February 23, 2025

कर्नाटक के धारवाड़ में सड़क हादसा, पांच की मौत,चार घायल

धारवाड़ (कर्नाटक)। कर्नाटक के धारवाड़ में तेगुर गांव के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी ।

पुलिस के मुताबिक एक कार चालक ने राहगीर को बचाने की कोशिश की। इस दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान नागप्पा इरप्पा मुद्दोजी (29), महंतेश बसप्पा मुद्दोजी (40), बसवराज शिवपुत्रप्पा नरगुंड (35), इरन्ना गुरुसिद्दप्पा रामगौदर (35) और श्रीकुमार नरगुंड (5) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान श्रवण कुमार बसवराज नरगुंड (7), मडियावलप्पा राजू अलनावर (22), प्रकाशगौड़ा शंकरगौड़ा पाटिल (22) और मंजूनाथ महंतेश मुद्दोजी (22) के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय