नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आठ मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। जिसमें तीनों जोन को शामिल किया गया है। साथ ही सभी मार्गों पर ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकी ट्रैफिक उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। इस दौरान बीच में पड़ने वाले मार्ग ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एलजी गोल चक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोल चक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होन्डा सीएल, गोल चक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर, सुपरटेक, नारायणा गोल चक्कर, जूवन गोलचक्कर, हायर कंपनी गोल चक्कर तथा दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग दादरी सिकंदराबाद वाले रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाएगा। साथ ही रूट डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी कोई समस्या होती है तो ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 वाट्सऐप नं 7065100100 और एक्स अकाउंट @noidatraffic से संपर्क कर सकते हैं।
बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड
बता दें कि सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी गेट पर 8 मार्च को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण किया जायेगा। इस अवसर पर जनसभा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक से पूर्व एनटीपीसी गेट पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण व जनसभा कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया, विधायक तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कार्यक्रम की समीक्षा की।