गाजियाबाद। गाजियाबाद की मधुबन बापूधाम पुलिस ने बाइक सवार चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात मैनपुर रोड पर पुलिस चेकिंग देखकर एक युवक बाइक मोड़कर भागने लगा। टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो तमंचे से गोली चला दी।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पूछताछ में अपना नाम सोनू उर्फ सोनी वाल्मीकि उर्फ सोनू शाहपुरिया निवासी शाहपुर थाना मुरादनगर हाल पता ब्रजनगरी नन्दग्राम बताया है। पकड़े गए सोनू ने बताया कि उसने अपने साथ सन्नी के साथ हैड कांस्टेबल की पत्नी और बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गए थे। लूट के मोबाइल और कुछ नकदी भी बरामद की गई है। बताया कि इसके साथी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।