मेरठ। मेरठ के सरधना क्षेत्र के पिठलोकर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का नाम असलम है और वो दौराला शुगर मिल के गन्ना क्रय सेंटर पर मजदूरी करता था। आरोपियों ने मृतक युवक के पिता और ताऊ को भी पीटा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
सरधना गंगनहर पुल के पास गन्ना से भरा ट्रक पलट गया था। गांव पिठलोकर निवासी असलम (20) पुत्र इस्तकार अपने पिता इस्तकार व ताऊ जब्बार के साथ पलटे ट्रक से दूसरे ट्रक में गन्ना भरने के लिए बाइक पर आ रहे थे। जैसे ही वह सरधना गंगनहर पुल के पास पहुंचे तो आरोपियों की बाइक में साइड लग गई। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
बताया कि आरोपी अपने कई साथियों के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर पहुंचे। इसके बाद तीनों के साथ जमकर मारपीट की। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली। इसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां से असलम की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान असलम की मौत हो गई। असलम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि असलम चार भाई व चार बहन थे। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।