Wednesday, December 25, 2024

भारत ने दूसरे ODI में वेस्टइंडीज को 115 रन से हराया

वडोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 115 रनों से मात दी है। टी20 श्रृंखला में बाद अब एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय महिला टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वडोदरा के मैदान पर खेले गया यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा। दोनों टीमों ने मिलकर एक मैच में 601 रन बनाए।

भारत की ओर से मिले 359 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया। हालांकि कप्तान हीली मैथ्यूज एक छोर पर टिकी रहीं और उन्होंने शानदार शतक जड़ा। हीली के अलावा, शैमिने कैम्बेल ने 38 रन, जायदा जेम्स ने 25 रन, एफी फ्लेचर ने 22 तथा क्वीना जोसेफ ने 15 रन बनाए।

भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए। जबकि प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा और टिटास साधु को दो-दो सफलता मिली। एक विकेट रेनुका सिंह के खाते में गया।

इसेस पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए, जो एकदिनी क्रिकेट में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। ओपनर स्मृति मंधाना (53 रन) और प्रतिका रावल (76 रन) ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हरलीन देओल ने मोर्चा संभाला और 103 गेंदों पर 115 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरलीन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

वेस्टइंडीज के लिए डियांड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, जायदा जेम्स और क्वीना जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय