सहारनपुर (सरसावा)।सहारनपुर जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता और भाई ने सरसावा थाने में शिकायत कर ससुरालियों पर बेटी को जहर देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसावा थाने के नकुड़ रोड स्थित गांव शेखपुरा में अनुसूचित जाति की विवाहिता आशु 32 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सरसावा थाने पहुंचे देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी शेख निवासी भोपाल ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 18 वर्ष पूर्व शेखपुरा गांव में हुई थी।
आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी को उल्टियां लगी हुई है, जिस पर उसने अपने बेटे को शेखपुरा गांव भेजा। जो ससुरालियों को साथ लेकर अपनी बहन को सहारनपुर अस्पताल ले गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी को विषैला पदार्थ खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाया है।
आशु के 10 साल की एक बेटी तथा अपने भाई से गोद लिया हुआ छह साल का बेटा है। उधर, सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत के संबंध में पिता ने शिकायत की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।