Saturday, May 18, 2024

बुढ़ाना में अवैध निर्माण पर चला एमडीए का महाबली, सैकड़ों बीघा भूमि से हटाया कब्जा, दुकानें सील

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में कॉधला रोड पर गैस गोदाम के सामने कस्बा बुढाना में न्याबुद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन की लगभग 5 बीघा भूमि पर व गुलजारूद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन व इस्तखार, मौहम्मद तनजीम पुत्र नसीरूद्दीन की लगभग 25 बीघा भूमि पर तथा तहसील रोड पर एसडीएम निवास से लगभग 500 मीटर आगे श्रीमती सन्तोष देवी पत्नी महेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह पुत्र तीरथ सिंह द्वारा लगभग 5000 वर्गमीटर भूमि पर व मनोज कुमार पुत्र स्व0 वीरसैन, सूर्यप्रताप उर्फ संजू प्रधान,

वरूण मित्तल पुत्र मुकेश कुमार, पवन कुमार त्यागी (टीटू), अनुज त्यागी पुत्रगण स्व0 ओमप्रकाश त्यागी, श्रीमती मंजू त्यागी पत्नी अरूण त्यागी, सोमप्रकाश त्यागी, जनार्दन त्यागी पुत्रगण केशोराम त्यागी, आशीष त्यागी, विक्रान्त त्यागी पुत्रगण स्व0 सुशील त्यागी, श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व0 सुशील त्यागी आदि द्वारा लगभग 50 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

परन्तु अवैध कालोनियों के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इसके अतिरिक्त मौहल्ला काजीवाडा छोटा बाजार में मौहम्मद अकरम शमशी पुत्र स्व0 जलील अहमद द्वारा लगभग 150 वर्गमीटर पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे 2 मंजिला मार्किट 20 दुकानों को सील करनें की कार्यवाही की गयी।

आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलों पर कुल लगभग 85 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही चार अवैध प्लॉटिंग/कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं 1 स्थल पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, भरत पाल, अवर अभियन्ता, योगेश कुमार शर्मा के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय