Wednesday, May 21, 2025

शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

शामली। शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग स्थित पटरियों के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नशे की अधिवकता के कारण रेल से गिरकर व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के अधिकारियों द्वारा जीआरपी व थाना आदर्शमंडी पुलिस को सूचना दी गई कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली रेल पटरी स्थित धीमानपुरा रेलवे हाल्ट के पास एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट है, जो बुरी तरह से फट गया है। तलाशी लेने पर लेने पर मृतक के पास से एक देशी शराब का पव्वा, काजू, सेब व पानी की बोलत बरामद की गई।

जिसके दाहिनी हाथ पर मदन भी लिखा हुआ था। आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नही मिल सकी। घटना स्थल थाना आदर्शमंडी का होने के कारण पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त व्यक्ति की नशे की अधिवकता के कारण रेल से गिरकर मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय