Wednesday, January 22, 2025

मुज़फ्फरनगर और नॉएडा समेत कई शहरों के डॉक्टरों से की 5 करोड़ की ठगी, आरोपी मैडिकल रिप्रेजेंटेटिव गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर/नोएडा- मुज़फ्फरनगर और नॉएडा समेत देश के एक दर्जन से अधिक शहरों के नामी डॉक्टरों के साथ 5 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले ठग को नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । नोएडा के सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाना पुलिस  आरोपी को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस आज नोएडा आई है।
सेक्टर-36 थाना साइबर क्राइम की प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने वर्ष 2022 के 25 जून को थाना साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराए जाने तथा उसमें भाग लेने का प्रलोभन देकर उनसे 18.72 लाख रुपए की ठगी कर की  है। विशाल ने अपने विभिन्न मोबाइल नंबर पर चल रहे पेटीएम, फोन-पे व अपने निजी खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए थे।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार को इस घटना को अंजाम देने वाले विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस आज नोएडा आई है।
उन्होंने बताया कि विशाल पेशे से मैडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। उसने पहले यूपी के डॉक्टरों से ठगी की। इसके बाद तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के बड़े-बड़े डॉक्टरों को विदेश में होने वाले विश्वस्तरीय डॉक्टरों के सेमिनार में भाग लेने के लिए लुभावने पैकेज दिखाकर उनसे ठगी की। विशाल अपनी पहचान छुपाकर दिसंबर 2021 से अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों के साथ विदेश में सेमिनार कराए जाने के नाम पर ठगी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को अभी तक पता चला है कि विशाल ने 18 डॉक्टरों के साथ करीब 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। जांच में पता चला है कि आरोपी पहले लखनऊ से जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव रह चुके विशाल को डॉक्टरों के बारे में अच्छी जानकारी है। वह ठगी करने के लिए पूरी तैयारी करता था।
जिस शहर में वह मेडिकल सेमिनार कराने के नाम पर ठगी करता था। वहां की पूरी जानकारी और उस देश के बड़े-बड़े चिकित्सकों के नाम के बारे में पता रखता था। देश के जिस डॉक्टर से बात कर ठगी करता था। उन्हें विदेशी चिकित्सकों और सेमिनार के विषय में पूरी जानकारी देता था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि विशाल ने ज्यादातर पैसे अपने निजी खातों या अपने नाम से लिए गए मोबाइल नंबर पर एक्टिव विभिन्न मनी एप पर ही मंगवाए थे।
साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि विशाल पांडे ने देश के बड़े-बड़े डाक्टरों के साथ ठगी की है। नोएडा के अलावा लखनऊ व हैदराबाद से भी कुछ चिकित्सकों ने साइबर पुलिस से संपर्क किया है। साइबर क्राइम पुलिस की टीम 30 करोड़ से अधिक ठगी की आशंका जता रही है।
मुजफ्फरनगर के नामी फिजिशियन से भी इसी ठग ने 5.5 लाख की ठगी की है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । करीब 60 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे जनपद के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर एमके बंसल ने बताया था कि नवंबर माह के दौरान उनके पास एक व्यक्ति ने अपने आप को दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताते हुए फोन किया था।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक पेशे से जुड़े होने के कारण उनके पास दवा कंपनियों से जुड़े लोग आते रहते हैं।  उन्हें बताया गया था कि 24 से 29 दिसंबर के बीच दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी है। जिसमें वह प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसका आने-जाने और होटल का खर्च 5:50 लाख रुपया आएगा जो रिफंडेबल होगा।
डॉ. एमके बंसल के अनुसार अपने आपको एक दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताने वाला विशाल पांडे नाम का शख्स अक्सर उनको फोन करता था। बताया कि दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस के नाम पर उन्होंने अलग-अलग समय बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उसके खाते में 5.50 लाख डाले। आरोप है कि विशाल पांडे ने खाते में रुपया डलवाने के बाद उन्हें टिकट और कान्फ्रेंस के बारे में कोई विवरण नहीं भेजा।थाना सिविल लाइन ने  चिकित्सक की शिकायत पर तथाकथित कंपनी जोनल मैनेजर विशाल पांडे के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!