बांदा।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार लालू दुबे ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड बनाए जाने पर एतराज जताया है। आपत्ति करते हुए कहा कि पुलिस लाइन में पुराना हेलीपैड है जो सुरक्षित भी है। इसके बाद भी जीआईसी स्कूल के ग्राउंड पर हेलीपैड बनाना सरकारी धन का दुरुपयोग है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पुराना है, जिसमें प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री सभी नेतागण के हेलीकॉप्टर उतरते रहे हैं। यह सब प्रकार से सुविधा युक्त और सुरक्षित हेलीपैड है। जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड बनाकर सरकारी धन यानी जनता के धन को बर्बाद किया जा रहा है। यह ग्राउंड बच्चों के खेलने के लिए एवं सुबह-सुबह लोगों की मॉर्निंग वॉक के लिए है। यहां हेलीपैड बनाकर बच्चों से एवं लोगों से मैदान छीना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों ने जीआईसी ग्राउंड को बचाने की मांग उठाई है।
बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 17 फरवरी को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री यहां महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद तीन दिवसीय कालिंजर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
जीआईसी ग्राउंड और पुलिस लाइन की सामान दूरी है। फिर भी प्रशासन ने पुलिस लाइन के बजाय जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड क्यों बनाया किसी के गले नहीं उतर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस लाइन का हेलीपैड अत्यंत सुरक्षित है।