मीरापुर: पुलिस ने अवैध तमंचा रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मीरापुर पुलिस टीम ने डिगडेरा रोड स्थित रजवाहा पुलिया के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
महाकुंभ : उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहा, ‘धन्य हुआ जीवन’
पुलिस ने आरोपी की पहचान रविंद्र पुत्र सोहनवीर, निवासी ग्राम अल्लूवाला, थाना रामराज, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में की। आरोपी के खिलाफ थाना मीरापुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।