मेरठ। मवाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए तीन आरेापी गिरफ्तार कर लिए हैं। इंडिया वन को एटीएम में पैसा डालने का काम मिला हुआ है। दिनाँक 19 मई केा इंडिया वन एटीएम में पैसा डालने के उद्देश्य से 15 लाख रुपए लेकर कर्मचारी मवाना गए थे। तभी मेरठ पौड़ी हाइवे पर ग्राम तिगरी के पास बने फ्लाईओवर के नीचे पीछे से ओवरटेक करके समय करीब 15.45 बजे दोपहर दो बदमाशाों ने रुपयों से भरा पिटठू बैग लूट लिया था।
थाना मवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज मवाना-परीक्षितगढ़ रोड़ पर आरोपी अंकित कश्यप पुत्र अमर सिह, कोमल उर्फ आदर्श पुत्र अनिल मित्तल और विकास पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम खजूरी थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरेापियों के कब्जे से लूट के 2.5 लाख रुपए और 315 बोर का तमंचा और 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।