मेरठ। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किये जाने हेतु नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में बैठक बुलाई गई।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने हेतु ब्रजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत द्वारा समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ चौदह न्यायालय भवन के सभागार में प्री-ट्रायल बैठक हुई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया जा सकें।
बैठक में अमित कुमार सिहं, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), राघवेन्द्र कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक (यातायात), नीलम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विपिन कुमार सिहं, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग तथा अमिताभ चतुवेर्दी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मेरठ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सकता है, उक्त सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।