मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) राकेश शुक्ला ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड, जिला-अमेठी में भूतपूर्व सैनिकों हेतु निम्नलिखित पदों पर टर्न ओवर के आधार पर भर्ती हेतु आवेदन आमन्त्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यार्थी 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑपरेटर(इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिकल)के कुल 23 पद हेतु तीन वर्ष का डिप्लोमा, पे स्केल डी-6, कमर्शियल असिस्टेंट, एडमिन असिस्टेंट, ऑपरेटर-मशीन/टर्निंग/ग्रिंडिग/इलेक्ट्रोप्लेटिंग हेतु 03 वर्ष का डिप्लोमा, ऑपरेटर लैब हेतु बी०एस०सी (रसायन विज्ञान) के कुल 07 पद हेतु पे स्केल सी-5, सुरक्षा गार्ड के 01 पद हेतु पे स्केल-बी-4 है।
इच्छुक भूतपूर्व सैनिक व विकलांग भूतपूर्व सैनिक हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड की मेल आई डी0- [email protected] पर या फैक्स न0-05368-256142/148 पर अपना आवेदन दिनांक 17 फरवरी 2024 तक सीधे भेज सकते है। अधिक जानकरी के लिये हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड की बेबसाईट www.hal-india.co.in से प्राप्त कर सकते है। इस कार्य हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आने या सम्पर्क करने की कोई आवश्यकता नही है।