Saturday, March 29, 2025

महाकुंभ में पहुंचे किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा के सदस्य, जताई खुशी, बोले- भगवान सभी भक्तों को दें खुशियां

महाकुंभ नगर। महाकुंभ में किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा से जुड़े सदस्य भी शामिल हुए। अखाड़े के सदस्यों ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। इस बीच, किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा के सदस्यों ने अखाड़ा से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि प्रयागराज में भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

 

सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर

 

हमारे भक्त हमें बहुत सम्मान देते हैं। ऊपर वाला उन्हें ढेर सारी खुशियां दे। मैं अभी महामंडलेश्वर नैनानंदगिरी जी की पोती के साथ हूं। फिलहाल अभी बहुत भीड़ है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। बस यही कह सकती हूं कि आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवान सभी भक्तों को खुशियां दें। वहीं, अखाड़ा से जुड़े एक अन्य सदस्य महामंडलेश्वर डॉ. शिव लक्ष्मी ने भी कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा ने जूनागढ़ अखाड़ा के साथ मिलकर शाही स्नान किया। यह बहुत ही भव्य और दिव्य था। मोदी सरकार और योगी सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने इस आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्था की।

 

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

 

उन्होंने कहा कि इस अमृत स्नान में कई संतों ने एक साथ डुबकी लगाई और बड़ी संख्‍या में भक्तों की भी भीड़ थी, जो देश-विदेश से आए थे। अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा की ओर से मैं सभी संतों का स्वागत करती हूं और सभी भारतवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देती हूं। “नमः पार्वती फतेह, हर हर” बता दें कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं। रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। —

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय