सहारनपुर। गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के देहरादून-हाईवे पर सोमवार को बाइक सवार दंपती ने अपने तीन बच्चों संग जहर खा लिया। राहगीरों द्वारा देखे जाने पर गंभीर हालत में सभी को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
राहगीरों ने देहरादून की ओर से आती एक प्राइवेट गाड़ी से सभी को पहले नजदीकी हरोड़ा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी की जांच कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
गंभीर हालत में महिला ने बताया कि उसका नाम रजनी है और पति का नाम विकास, जो नन्दी फिरोजपुर के रहने वाले हैं। उन्होने बेटी परी (06), पलक (03) व बेटा विवेक डेढ़ वर्ष के साथ कर्ज से परेशान होकर जहर खा लिया है।
पांच लोगों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अस्पताल पहुंचकर पीडितों का हाल लिया।
मुरादाबाद में तहसीलदार सुदीप त्यागी ने अवैध अतिक्रमण पर खुद की कार्रवाई, वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार कर्ज से परेशान होकर दंपती ने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।