Tuesday, January 14, 2025

सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर

सहारनपुर। गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के देहरादून-हाईवे पर सोमवार को बाइक सवार दंपती ने अपने तीन बच्चों संग जहर खा लिया। राहगीरों द्वारा देखे जाने पर गंभीर हालत में सभी को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

राहगीरों ने देहरादून की ओर से आती एक प्राइवेट गाड़ी से सभी को पहले नजदीकी हरोड़ा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी की जांच कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

संजीव बालियान के खिलाफ SSP ने लिया बड़ा एक्शन, पुलिस पर लगाए आरोप तो हटाई सुरक्षा, योगी को लिखी चिट्ठी !

गंभीर हालत में महिला ने बताया कि उसका नाम रजनी है और पति का नाम विकास, जो नन्दी फिरोजपुर के रहने वाले हैं। उन्होने बेटी परी (06), पलक (03) व बेटा विवेक डेढ़ वर्ष के साथ कर्ज से परेशान होकर जहर खा लिया है।

पांच लोगों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अस्पताल पहुंचकर पीडितों का हाल लिया।

मुरादाबाद में तहसीलदार सुदीप त्यागी ने अवैध अतिक्रमण पर खुद की कार्रवाई, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार कर्ज से परेशान होकर दंपती ने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!