लखनऊ । बीबीडी थाना क्षेत्र में सोमवार को बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा खंडित मिलने से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने खंडित मूर्ति के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कर दिया। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज बाजार के निकट रजवाड़ा लॉन के बगल में बाबा साहेब की प्रतिमा थी। किसी समय शरारती तत्वों ने मौका पाकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। सोमवार की खंडित प्रतिमा को देखकर लोगों में गुस्सा भड़क गया। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर अधिकारियों को अवगत कराया।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी समेत अन्य अधिकारी वहां पर पहुंचे और नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया, तब जाकर भीड़ शांत हुई। पुलिस ने फौरन बाबा साहेब की नई प्रतिमा उसी स्थान पर लगवा दी थी जहां पहले थी। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में शांति कायम है।