मुरादाबाद। मुरादाबाद में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बिलारी तहसील के तहसीलदार सुदीप त्यागी जींस पैंट पहनकर फावड़ा हाथ में लेकर अवैध अतिक्रमण हटाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुरादाबाद के बिलारी तहसील में शत्रु संपत्ति पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई का है। जब
मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !
शिकायत मिली कि शत्रु संपत्ति पर कब्जा किया गया है, तो तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और कब्जेदारों से भूमि के कागजात मांगे। जब दस्तावेज नहीं दिखाए गए, तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में एक तहसीलदार ने र फावड़ा हाथ में लेकर खुद लेखपाल दिनेश चौधरी और हमराह के साथ मिलकर अवैध निर्माण गिराया और हाथ में फावड़ा लेकर अतिक्रमण को हटाते हुए नजर आए. जिससे ऐसा लग रहा था कि यह
कोई तहसीलदार नहीं बल्कि कोई कामगार है और अतिक्रमण को हटा रहा है। हर कोई तहसीलदार की वीडियो तहसीलदार बना कामगार लिखकर वायरल कर रहा है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग कॉमेंट के हिसाब से इस वीडियो को पोस्ट किया जा रहा है.