मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के सामने मस्जिद को शत्रु संपत्ति घोषित किये जाने के बाद भी उसे कब्ज़ा मुक्त न कराने पर हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस प्रशासन ने हिन्दू संगठनों की मान मनौव्वल करके फ़िलहाल मामले को कुछ दिन के लिए टलवा दिया है।
दरअसल पिछले दिनों मुजफ्फरनगर शहर में स्थित रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनी मस्जिद को जांच के बाद शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था । पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली के परिवार की इस जमीन पर मस्जिद और 4 दुकानों को बनाया गया था। इसकी शिकायत राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा की तरफ से 10 जून को तत्कालीन डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से की गई थी। शिकायत में संजय अरोरा ने कहा था कि इस संपत्ति पर अवैध कब्जा कर मस्जिद और दुकानों को बनाया गया है। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि 1930 में यह ज़मीन वक्फ के नाम की जा चुकी है।
इस शिकायत के बाद तत्कालीन जिला अधिकारी की तरफ से इसकी जांच एडीएम राजस्व गजेंद्र कुमार, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, तत्कालीन सीओ सिटी व्योम बिंदल और नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह से कराई गई थी। इसके बाद इस टीम ने शत्रु संपत्ति कार्यालय दिल्ली को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी थी। इसके चलते शत्रु संपत्ति अभिकरण कार्यालय भारत सरकार की तरफ से एक टीम को यहां पर सर्वे के लिए भेजा गया था, जिसने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद इस सम्पत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने का आदेश जारी कर दिया था।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
लेकिन इस सम्पत्ति को अभी तक भी कब्जामुक्त न कराने से आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा कर दी थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शत्रु संपत्ति के कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं और हिन्दू संगठनों से हनुमान चालीसा पाठ न करने का अनुरोध किया, जिस पर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
बीती रात भी हिन्दू संगठनों ने यहाँ निर्माण होने की शिकायत की थी जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम निकिता शर्मा मौके पर पहुंची थी और उन्होंने बताया था कि इस मामले में अभी अदालत का स्थगनादेश है, इस लिए कोई निर्माण नहीं किया जा सकता और मौके पर कोई निर्माण हो भी नहीं रहा था।
लखनऊ में शरारती तत्वों ने डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी, माहौल बना तनावपूर्ण
इसके बाद सोमवार को संयुक्त हिंदू मोर्चा के संपर्क कार्यालय पर मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति खसरा नंबर 930 पर प्रशासन द्वारा कब्जा न ले पाने पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा 14 जनवरी को हनुमान चालीसा के पाठ करने की घोषणा की गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर सिविल लाइन के कोतवाल आशुतोष कुमार
संयुक्त हिंदू मोर्चा कार्यालय पर पहुंच गए और संस्थापक अध्यक्ष मनोज सैनी व राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा शत्रु संपत्ति को कब्जामुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शत्रु संपत्ति पर कब्जाधारियों को शत्रु संपत्ति को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
कर दी गई है, जिस पर संगठन ने निर्णय लिया कि 14 जनवरी को शत्रु संपत्ति के सामने होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ को फिलहाल स्थगित किया जाता है। जिसके संबंध में संयुक्त हिंदू मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देगा। इस दौरान मुख्य रूप से बागेश अग्रवाल, सरिता अरोरा, रेनू चौधरी, सुनीता मलिक, प्रवीन जैन, कमलदीप,लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, प्रमोद वर्मा, संजीव मलिक, अरुण वर्मा, चेतन देव विश्वकर्मा, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।