नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना पर देश में हो रहे “गृह युद्धों” के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एक विवादास्पद बयान दिया।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
निशिकांत दुबे का बयान
निशिकांत दुबे ने कहा, “भारत में हो रहे सभी गृह युद्धों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश, संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय देश को ‘अराजकता’ की ओर ले जाना चाहता है। दुबे ने यह टिप्पणी उस समय की जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल से इस्तीफा मांगा था।
सर्वोच्च न्यायालय पर आरोप
दुबे ने आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय संसद के कानून बनाने के अधिकार को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “यदि सर्वोच्च न्यायालय ही कानून बनाएगा, तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए।”
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
वक्फ संशोधन अधिनियम पर विवाद
यह विवाद वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई के दौरान उत्पन्न हुआ, जिसमें अदालत ने कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाए। इसके बाद केंद्र सरकार ने अदालत को आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई तक इन प्रावधानों को लागू नहीं किया जाएगा।