मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में मॉकड्रिल कर आग बुझाने के तरीके बताए। गर्मियों के मौसम में अग्नि संबंधी दुर्घटना होने की आशंका रहती है। इस लिहाज से परिसर में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल कराई गई। अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने सभी को आग बुझाए जाने और बचाव के विभिन्न तरीकों आदि के बारे बताया।
जैसे आग वाले सामान पर मिट्टी या रेत डालकर, अग्निशामक यंत्र से, पानी आदि से। इस दौरान डॉ धीरज बालियान, डॉ संजीव कुमार, डॉ अमरेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ योगिता,डॉ संध्या,डॉ गौरव गुप्ता, डॉ सुमित, डॉ श्वेता, डॉ राहुल सिंह, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राएं रहे।