Sunday, May 11, 2025

देवबंद में सर्विस रोड़ की बदहाली दूर करने को राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर)। गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) ने सर्विस रोड़ की बदहाली की ओर राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह का ध्यान आकर्षित करते हुए एक सर्विस रोड़ की समस्याओं से सम्बंधित 7 सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा।

 

 

 

ज्ञापन में बताया कि सर्विस रोड़ की अव्यवस्था के कारण आए दिन हादसे होते है। कई लोग बेमौत मारे जा चुके है व दर्जनों घायल हुए है। ज्ञापन में टूटी सर्विस रोड़ को अविलंब बनवाने, भूमियाखेड़ा मंदिर के सामने व कब्रिस्तान के कारण अवरूद्ध पड़े सर्विस रोड़ को चालू करने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाए, सर्विस रोड़ की दोनों लेन चलने तक सिंगल रोड़ पर डिवाडर लगवाए जाने, भूमिया खेड़ा मंदिर के सामने पड़े कच्चे मार्ग पर सड़क बनवाने, सर्विस रोड़ पर प्रकाश व्यवस्था का समुचित प्रबंध कराया जाए, पुल के पानी की निकासी के लिए लगे टूटे पाइपों की मरम्मत कराने व मार्ग पर सिंगल रोड़ वाली जगह पर रिफलेक्टर लगवाकर, सावधान करने के बोर्ड लगवाने की मांग की।

 

 

 

राज्यमंत्री बृजेश ने बताया कि भूमियाखेड़ा मंदिर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है जबकि कब्रिस्तान निजी सम्पत्ति होने के कारण सड़क में नहीं मिलाया जा सका है। उन्होंने सर्विस रोड़ की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार, महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी, श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा, सतीश गिरधर, हरविंदर बेदी, बलदीप सिंह, विरेंद्र सिंह उप्पल, कुणाल गिरधर, जसमीत सिंह आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय