https://youtu.be/XVWoCf7QPIo
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर ने इस समय भूचाल मचा रखा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच बुलडोजर को लेकर जमकर बयानबाज़ी चल रही है। जिसके चलते अब योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अखिलेश यादव पर तंच कसते हुए कहा है कि अखिलेश यादव बहुत ही गैर जिम्मेदार और समाज में विध्वंस पैदा करने वाले सामाजिक ताने बाने को खराब करने वाले नेता हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधी और आपराधिक तत्वों, गुंडागर्दी करने वाले, जिनको अखिलेश यादव संरक्षण देने का काम करते हैं ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है और इसलिए अखिलेश यादव बुलडोजर की धमक को संभाल नहीं पा रहे हैं और वह परेशान है जिस कारण इस तरीके की वह बयान बाजी कर रहे हैं बुलडोजर जिस गति से चल रहा है इसी गति से लगातार चलता रहेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि अखिलेश यादव बहुत ही गैर जिम्मेदार और समाज में विध्वंश पैदा करने वाले नेता हैं और सामाजिक ताने-माने को खराब करने वाले हैं और लगातार इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आपराधिक लोगों व आपराधिक तत्वों के ऊपर और गुंडागर्दी करने वाले लोग, आतंक का कारण बनने वाले लोग, जिनको अखिलेश यादव संरक्षण देने का काम करते थे, ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलाने का काम किया, इस बुलडोजर की जो धमक है इस धमक को अखिलेश यादव संभाल नहीं पा रहे हैं. परेशान हैं जिसके कारण इस प्रकार की बयान बाजी कर रहे हैं, यह बुलडोजर चलता रहेगा एवं उसी गति से चलता रहेगा और सुप्रीम कोर्ट ने भी यह बात कही है कि जो आपराधिक तत्व है या इस प्रकार के लोग है जिन्होंने अवैध मकान बनाए हैं या अवैध संपत्ति अर्जित की है उन पर कार्रवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने नहीं रोका है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हिंदू मुस्लिम की लड़ाई करवाने का काम कर रहे हैं और मुस्लिम समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं और उन्होंने मुस्लिम समाज की शिक्षा के लिए कभी बात नहीं की। देश-प्रदेश का मुसलमान भी समझ चुका है कि अखिलेश यादव जिस रास्ते पर चल रहे हैं उससे उनको ना कोई लाभ मिलने वाला है ना उनकी सत्ता आने वाली है। 2029 में ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।