Monday, April 21, 2025

नोएडा के 23 किसानों को विधायक ने 4400 वर्ग मीटर आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र किया वितरित

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को विधायक पंकज सिंह के हाथों 23 किसानों को आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरित कराया। आबादी का भूखण्ड मिलते ही किसानों का चेहरा खुशी से चमक उठे। इस मौके पर भूखण्डों का आंवटन पत्र पाने वाले नोएडा के चार ग्रामों के किसानों ने पंकज सिंह के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
https://royalbulletin.in/offensive-video-went-viral-against-chandrashekhar-in-pilibhit/289584
नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में 23 किसानों को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरण किया। आंवटन पत्र वितरण के दौरान नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने कहा कि शेष पात्र किसानों को भी आगे चिन्हित कर जल्द भूखण्ड प्रदान किये जायेंगे।
https://royalbulletin.in/dm-meeting-of-udyog-bandhu-in-muzaffarnagar-instructions-to-solve-the-problem-of-entrepreneurs-to-officers/289546
उन्होंने बताया कि आज 4 ग्रामों बसई, ब्रहाउद्दीन नगर, चोटपुर, सर्फाबाद व याकूबपुर के पात्र किसानों को आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरण किया। जिसमें बसई ब्रहाउददीन नगर के 1, चोटपुर के 5, सर्फाबाद के 7 तथा याकूबपुर के 10 मूल किसानों व उनके उत्तराधिकारियों को आवंटन पत्र हस्तगत कराये गये। इन भूखण्डों का कुल क्षेत्रफल लगभग 4400 वर्ग मीटर है।
https://youtube.com/shorts/IDvJQor7Zzw?feature=share
कार्यक्रम के दौरान विधायक पंकज सिंह को सीईओ ने अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2017 से दिसम्बर 2024 तक कुल 2226 भूखण्डों (क्षेत्रफल लगभग 309760 वर्ग मी) के आवंटन पत्र पूर्व में जारी किये जा चुके हंै। नोएडा प्राधिकरण की नीति के अनुसार अर्जित भूमि के सापेक्ष प्रभावित मूल किसानों व काश्तकारों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्ड दिये जाने की कार्यवाही की जाती है एवं विभाग इस कार्य के लिए गंभीरता से प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विभिन्न स्तर पर जांच के फलस्वरूप आवंटन पत्र निर्गत किये जाने की कार्यवाही की जाती है।
https://youtube.com/shorts/c5NIX6kg_jw?feature=share
उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने व निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है एवं इसी क्रम में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस प्रकार के प्रकरणों के सम्पूर्ण समाधान के प्रयास किये जा रहे है।
इस दौरान सीईओ ने विधायक महोदय को यह भी आश्वासन दिया गया कि अवशेष भूखण्डों का नियोजन कराकर आगामी समय में और भी आवंटन पत्र शीघ्र जारी व निर्गत कर प्रभावित किसानों को लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
https://royalbulletin.in/bulldozer-notices-will-run-on-80-buildings-without-a-map-going-on-in-the-streets-in-lucknow/289591

यह भी पढ़ें :  नोएडा के अधिवक्ताओं ने बार सभागार में डॉ अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, महाप्रबन्धक नियोजन  मीना भार्गव व इश्तयाक अहमद, महाप्रबन्धक-जल एवं विद्युत  आरपी सिंह, उप महाप्रबन्धक सिविल विजय कुमार रावल, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी, सहायक महाप्रबन्धक शोभा कुशवाहा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय