Saturday, May 18, 2024

मुरादाबाद में एमएलसी चुनाव में हंगामा, पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुरादाबाद । एमएलसी चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह समेत अन्य भाजपाइयों से भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना मिलने पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने दोनों पक्षों को वहां से हटाया।

शाने अली शानू ने बताया कि आज सुबह भाजपा नेताओं ने सपा के पोलिंग एजेंट बनने नहीं दिए और उन्हें मतदान केंद्र से भगा दिया। पूरे मतदान केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियों ने पर कब्जा कर रखा था और बूथ के अंदर एकत्रित थे, जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मामले की शिकायत उन्होंने एडीएम सिटी आलोक वर्मा से की, जिसके बाद मौके पर तुरंत जिलाधिकारी आए और उन्होंने बूथ के अंदर से भाजपा नेताओं को निकलवाया व सपा के एजेंट बनवाएं।

भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह ने बताया कि सपा का महानगर अध्यक्ष बताने वाले शाने अली शानू आज सुबह नौ बजे के बाद पोलिंग एजेंट बनवाने के लिए पहुंचे थे। इसीलिए हमने उस पर विरोध जताया था। हमने किसी से भी कोई धक्का-मुक्की नहीं की। शाने अली शानू पहले पुलिस कर्मियों से भिड़े, फिर हमसे बेवजह उलझ गए।

एडीएम सिटी आलोक वर्मा व एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जनपद में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है। सुबह मुरादाबाद ब्लॉक पर बने बूथ पर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। उन्हें समझाकर मामला शांत कराया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय