शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक के सामने एक युवक द्वारा बीच सड़क लेट कर हाई वोल्टेज ड्रामा किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक सिर के नीचे गमछा लगाकर बीच सड़क पर लेटा हुआ है और जिसके आसपास से बड़े-छोटे वाहन निकल रहे हैं। वहीं चौराहे पर तैनात होमगार्ड जब युवक से बीच सड़क से उठने को कह रहा है तो युवक ट्रक के नीचे मर जाने की बात कह रहा है और खुद को जनपद के एक गाँव का निवासी फौजी बता रहा है और परेशान होने का हवाला देते हुए ट्रक के नीचे मर जाने की बात कह रहा है।
जब युवक होमगार्ड के कहने से सड़क से नहीं उठा तो होमगार्ड ने जबरन युवक के दोनों हाथ पकड़ कर बीच सड़क से उठाया। जिसके बाद उक्त युवक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
वही युवक के हाई वोल्टेज ड्रामें के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। जिसे बाद में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारु किया गया।