Monday, December 23, 2024

Saurabh Bhardwaj ने बताया Arvind Kejriwal और Manish Sisodia कब खाली करेंगे आवास

नयी दिल्ली – आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे।

आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं को गुरुवार को बताया कि श्री केजरीवाल कल मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने स्वेच्छा से इस्तीफा देने और बाद आवास खाली करने का फैसला किया है जबकि ऐसा करने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल केवल अस्थायी रूप से एक नए पते पर जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली के लोग उन्हें फिर से भारी मतों से चुनकर दिल्ली की सत्ता में लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘पद छोड़ने और आवास खाली करने का उनका फैसला जनता के जनादेश की पवित्रता में उनके विश्वास को दर्शाता है।’ कई सांसदों, विधायकों और मंत्रियों सहित दिल्ली भर के समर्थकों और शुभचिंतकों ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर में रहने का प्रस्ताव दिया। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में ही रहने का फैसला किया है जहां से उन्हें लोगों ने चुना था। अब वह अपने परिवार के साथ नयी दिल्ली में 5, फिरोजशाह रोड पर आप के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक मित्तल के आवास में रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय