Friday, April 11, 2025

हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग, भाकियू के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन

चरथावल। ग्राम कुटेसरा से करीब पन्द्रह दिन पूर्व घर से बुलाकर सोनीपत में हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एक युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से पीड़त परिजनों व ग्रामीणों ने भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी मुकेश शर्मा ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके भतीजे अंकुर शर्मा पुत्र आदेश शर्मा ने सोनीपत निवासी शुभम के साथ पार्टनरशिप में एक ट्रक ले रखा है जिस पर उसका भतीजा चालक के रूप में कार्य करता था। आरोप है कि 18 सितंबर को उसका साझीदार उसे घर से अपने साथ सोनीपत में ले गया था। तीन दिन बाद पार्टनर द्वारा फोन करके अंकुर की मृत्यु की सूचना दी गयी।

परिजनों का आरोप है कि ट्रक के लेनदेन को लेकर ही आरोपी ने उसके भतीजे की हत्या की है। आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें आरोपी के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी है।

पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन देकर पंचायत स्थगित करायी गयी।

चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि यह प्रकरण सोनीपत से सम्बंधित है।

यह भी पढ़ें :  अप्रैल में ही तपने लगी दिल्ली-एनसीआर, जून-जुलाई जैसी भीषण गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय