Friday, January 3, 2025

सहारनपुर में ऑपरेशन रेडीनेस के तहत कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों में की गयी मॉकड्रिल

सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव मांगलिक के निर्देशन में 11 अप्रैल व 12 अप्रैल को कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से निपटने और संक्रमित को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिये जनपद में बनाये गये कोविड-19 अस्पतालों में ऑपरेशनल रेडीनेस का आंकलन करने के क्रम में मॉकड्रिल चिकित्सा स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा दोनों ही विभागों के डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालयों में संपादित की गयी है।

राज्य मुख्यालय द्वारा मॉकड्रिल कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। मॉकड्रिल में कोविड-19 अस्पतालों में आक्सीजन प्लॉट की क्रियाशीलता, लोजस्टिक की उपलब्धता देखी गयी। रोगी को भर्ती के समय व उपचार करने में किसी भी समस्या का सामना न करना पडे।
जनपद में बनाये गये समस्त कोविड अस्पतालों में कराई गयी मॉकड्रिल में अधिकारी नामित किये गये जिनमें ए0सी0एम0ओ0 डा0 संजय यादव, ए0सी0एम0ओ0 डा0 आदित्य सैनी, नोडल अधिकारी आक्सीजन प्लॉट सहारनपुर डा0 नवदीप गुप्ता, ए0सी0एम0ओ0 डा0 पूजा शर्मा, ए0सी0एम0ओ0 डा0 धर्मवीर सिंह, डिप्टी डी0टी0ओ0 डा0 सर्वेश, डा0 प्रवीण चिकित्सा अधिकारी, एवं डा0 आनन्द किशोर एस0एम0ओ0, डब्लू0ओ0 द्वारा कोविड अस्पतालों में जाकर मॉकड्रिल कराई गयी।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा0 ब्रजेश राठोर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव मांगलिक द्वारा कोविड-19 अस्पताल फतेहपुर का निरीक्षण एवं मॉकड्रिल कराई गयी तथा सभी स्टाफ को इस माहमारी से बचाव हेतु दिशा-निर्देश दिये गये व मॉकड्रिल में सभी कोविड अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, लोजस्टिक की उपलब्धता, आवश्यक औषधियों के भण्डार व अबाधित विद्युत सप्लाई का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि मास्क एवं भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 जांच कराने को कहा। आर0टी0 पी0सी0आर0 एवं एन्टीजन जांच प्र्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि पर कराई जा रही है।
क्या करें-भीड़ से बचें। कम से कम लोगों से हाथ मिलाये व बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। बीमारी के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, खराश, बदन दर्द, आदि दिखायी देने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें। एक दूसरे के मुंह की तरफ छींकने, खांसने से बचें, नाक मुंह पर कपडा/टीशू पेपर रखकर छींकने एवं खांसने की आदत डालें, कपडे को डिटरजेंट से धोयें, एवं धूप में सुखाये दूसरे कपडों से अलग रखें, फ्लू होने की स्थिति में घर पर आराम करें तथा वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखें ताकि थूक आदि के कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ना पहुंचे, चिकित्सक से सम्पर्क करें।
क्या न करेे-जहां तक सम्भव हो भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल्स, सिनेमा घर, पार्क, रेलवे स्टेशन, मेले, पार्टी, होटल आदि में न जाये। अनावश्यक यात्रा न करें। किसी पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आने से बचें। किसी भी व्यक्ति जिसे जुकाम, खांसी, बुखार हो बिना मास्क या रूमाल के उसके करीब न जायें।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय