Tuesday, April 22, 2025

मोदी सरकार ने चीन के सामने टेके घुटने : खड़गे

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीमा पर चीन ने भारतीय शहीदों के स्मारक ध्वस्त कर दिए हैं लेकिन मोदी सरकार शहीदों के अपमान पर चुप्पी साधकर चीन के सामने घुटने टेक दिए हैं।

खड़गे ने कहा कि यह घटना दुखद है कि मोदी सरकार चीन के मंसूबों के आगे घुटने टेक चुकी है। उन्होंने कहा, “चीन पर ‘लाल ऑंख’ तो ली मूँद, अपमानित की वीर जाँबाज़ों के बलिदान की हर बूँद।”

उन्होंने कहा, “भारत माता के वीर सपूत एवं परम वीर चक्र से सम्मानित 1962 रेजांग-ला युद्ध के महानायक, मेजर शैतान सिंह के चुशूल, लद्दाख स्थित मेमोरियल को 2021 में ध्वस्त किये जाने की ख़बर बेहद पीड़ादायक है। चीन के साथ बातचीत के बाद अब वो भारतीय क्षेत्र, बफ़र ज़ोन में आ गया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी इस बारे में कुछ नहीं कहती।”

उन्होंने सवाल किया, “क्यों मोदी जी और शी जिंनपिग की 2014 से आजतक 20 मेल-मिलापों के बाद भी, भारत को देपसांग प्लेन, पैंगोंग त्सो, डेमचौक और गोगरा-हॉटस्प्रिंग क्षेत्र पर मई 2020 के पहले की अपने हिस्से की वस्तुस्थिति बरक़रार रखवाने में मोदी सरकार विफल रही है। क्या ये सच नहीं है कि गलवान में 20 सेना के जवानों के प्राणों की आहुति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीन चिट थमा दी।”

खड़गे ने कहा, “मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 13 कुमाऊं की कंपनी सी द्वारा रेजांग ला की रक्षा के लिए 113 वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान देश का गौरव है। भाजपा ने उनके मेमोरियल को धराशायी करके देश को एक बार फ़िर अपने नक़ली देशभक्त होने का सबूत दिया है। दुखद है कि यह सरकार चीनी मंसूबों के आगे घुटने टेक चुकी है।”

यह भी पढ़ें :  निशिकांत दुबे पर संजय राउत की बड़ी प्रतिक्रिया
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय