बागपत। जनपद में सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां रटौल थानाक्षेत्र में मुरादाबाद से राजस्थान के बागड़ में जाहवीर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो टायर फटने से पलट गया। हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं।
बागपत के रटौल थानाक्षेत्र में मुरादाबाद से राजस्थान के बागड़ में जाहवीर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो टायर फटने से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पलट गया। जिससे उसमें सवार करीब 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। उन सभी घायलों को एक्सप्रेस वे कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुरादाबाद के टेंपो चालक सुभाष उर्फ बब्लू ने बताया की वह मुरादाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर बागड़ राजस्थान जा रहा था। जब वह ईपीई पर लहचौडा के समीप पहुंचा तो उसके टेंपो का टायर फट गया। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसा होते श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई तो लहचौड़ा के ग्रामीण वहां पहुंच गए। जिसके बाद एक्सप्रेस वे कर्मियो को सूचना दी गई। एक्सप्रेस वे कर्मियों ने पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।