मेरठ। मेरठ में 10 साल की रेप पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए उसके स्कूल की सहेलियां थाने पहुंच गई। इन छोटी बच्चियों ने थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए पुलिस के सामने गुस्सा निकाला। छात्राओं ने कहा वो दुष्कर्मी अब तक नहीं पकड़ा गया। क्या पुलिस गांव में और बच्चियों को उसका शिकार बनते देखना चाहती है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराजगी जताते हुए रेप पीड़िता को थाने के बाहर लेटाकर हंगामा किया। बता दें कि रोहटा क्षेत्र में 3 दिन पहले एक 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। आरोपी ने गन्ने के खेत में ले जाकर बच्ची को हवस का शिकार बनाया। आरोपी के खिलाफ माता, पिता ने नामजद तहरीर दी थी। लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
रोहटा क्षेत्र में 10 साल की बच्ची से 40 साल के आदमी ने रेप किया। बच्ची सुबह शौच के लिए जा रही थी। उस वक्त आरोपी ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर हाथ, पैर रस्सी से बांधे और रेप किया। काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। बाद में बच्ची खेत में बिना कपड़ों के हाथ, पैर बंधे मिली। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि गांव के नीटू अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की हे। पीड़िता के परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कराया।