गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने शालीमार गार्डन दिलशाद कॉलोनी मार्ग पर ई-रिक्शा में बैठकर जा रही युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया। युवती अपनी मां के साथ ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर की तरफ जा रही थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
दिलशाद कॉलोनी दिल्ली में साइना खातून परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी साइमा के साथ 5 जनवरी रविवार को काम खत्म कर वह अपने बेटी के साथ ई-रिक्शा में बैठकर गरिमा गार्डन से दिलशाद कॉलोनी की तरफ जा रही थी। जैसे वह बुध बाजार रोड पर पहुंची, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी बेटी साइमा के हाथ से फोन छीन लिया।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।