गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिरों को बुधवार रात हापुड़ चुंगी से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक और स्कूटी बरामद की है। गिरोह में शामिल दो अन्य शातिरों की तलाश पुलिस कर रही है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद रॉय ने बताया कि वाहन चोर गिरोह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और अलीगढ़ में सक्रिय था।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विजय यादव निवासी नौगांवा, गंगीरी जनपद अलीगढ़ हाल निवासी छिजारसी सेक्टर 63, गौतमबुद्धनगर और पिंटू सोलंकी निवासी गांव राणा मऊ अमारपुर जनपद कासगंज हाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद व सोनू सोलंकी निवासी गांव बिजौली नंगला पालीमुकीमपुर अलीगढ़ बताए हैं। जबकि गिरोह के राहुल व अभिषेक निवासी ग्राम टोवामई अकराबाद जनपद अलीगढ़ अभी फरार हैं।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
यह गिरोह दोपहिया वाहन चोरी कर बाइक मिस्त्री पिंटू सोलंकी और कबाड़ी अभिषेक को चार से पांच हजार रुपये में बेच देते थे। पिंटू की नौगंवा अलीगढ़ में बाइक मिस्त्री की दुकान हैं। वह इन बाइकों को सात से आठ हजार रुपये में ग्राहकों को बेच देता रा। इस गिरोह का मुखिया विजय यादव मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलता था और उसके साथी बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक अलीगढ़ व गाजियाबाद में सुनसान स्थानों पर छिपा देते थे। डीसीपी ने बताया कि, गिरोह फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता था या नहीं इसकी जानकारी गिरोह के फरार सदस्य राहुल और अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा।