मीरापुर। कस्बे के एक बैंकट हाल में हिन्दी दिवस के अवसर पर ओजस्वी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डाक्टर दिनेश शर्मा का बैण्ड बाजे एव फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपने भाषण में देश की संस्कृति, इतिहास एवं शिक्षकों के जीवन में विषय में उपस्थित शिक्षकों एंव लोगों को जानकारी दी।
हिन्दी दिवस के अवसर पर मीरापुर के ग्रेंड शहनाई बैंकट हाल में ओजस्वी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि आज हिंदी दिवस है, हमें अपनी भाषा एवं संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। आज हिंदी को पूरा विश्व जानता है, यह हमारी संस्कृति की धरोहर है और सभी वर्गो को एक साथ जोडकर रखती है।
उन्होंने कहा कि विदेशी इतिहासकारों ने हमारे देश का इतिहास बदल कर रख दिया है विदेशी इतिहासकारो ने अपने देश की संस्कृति को छुपाया है और जाति एवं वर्गो में बाटने का कार्य किया है। भाजपा सरकार युवाओं, महिलाओं एवं किसानों पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने, फसल का मूल्य निर्धारण एंव किसान सम्मान निधि द्वारा किसानो के हित में कार्य कर रही है। युवाओं के लिए कौशल विकास योजना चलाई गई है, जिससे युवा छात्र जुडकर ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार पा रहे हैं। महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, शादी योजना, घर घर शौचालय योजना देकर नारी का सम्मान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि न तो संविधान बदला जा रहा है और न ही किसी भी वर्ग का अधिकार छीना जा रहा है। मोदी सरकार ने देश के लोगो की दिशा और दशा दोनों को बदलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब से दस वर्ष पहले महिलाऐं घर से बाहर निकलने से डरती थी, जातिवाद चरम पर था, जिसे भाजपा सरकार ने बदलने का कार्य किया है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोबाईल ने आधुनिकीकरण को छीन लिया है, अगर आप जीवन में तरक्की करना चाहते है, तो मोबाईल से दूर रहें।
कार्यक्रम में कोशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने का काम करते हैं। शिक्षा देना सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि भविष्य के भारत के निर्माण में योगदान करें। इस दौरान डाक्टर वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, सुधीर सैनी, विजय शुक्ला, कुंवर देवराज पंवार, सरदार मेजर सिंह, सत्यप्रकाश रेशु, पंडित सुनील भराला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में कीर्तिभूषण शर्मा, राजीव भारद्वाज भराला, दयाचंद भारती, महेंद्र पाल शर्मा, नरेश शर्मा, वासुदेव शर्मा, विकास कुमार, भोलाराम शर्मा, अंजू नागर, मधु कौशिक, बृजगोपाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र पाल शर्मा, सुशील शर्मा, पुनीत राजपूत, दीपक कुमार धीमान, शिखा शर्मा, आमिर खान, अमरदीप, प्रवीण अग्रवाल, अक्षय पुंडीर, अर्चना चौधरी, समीर वर्मा, प्रियांक शर्मा, भानु शर्मा आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश शर्मा, परविंदर दहिया, अंकुर पहलवान, अरविंद कुमार, अंकुर त्यागी, सचिन ठाकुर, इंद्र सिंह कश्यप, संजय कुमार शर्मा, अश्वेघ बालियान, रोहित उर्फ सोनू संगल, अभिषेक अग्रवाल, विकास अरोड़ा, मयंक भारद्वाज, अरुण शर्मा, डॉक्टर प्रवीण, प्रद्युमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।