मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चुनाव में जो लोग बिना अनुमति के सरकारी या निजी भवनों पर पोस्टर या पैम्पलेट चिपका रहे हैं, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पुलिस व सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि घरों की दीवारों पर पोस्टर चस्पा करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। निकाय चुनाव के चलते चेयरमैन और सभासद प्रत्याशियों के समर्थक लोगों के घरों पर बिना उनकी अनुमति के पोस्टर व बैनर चिपका कर जा रहे हैं। दीवार पर एक पोस्टर लग जाने पर अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी पोस्टर लगा रहे हैं। घरों पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन पोस्टर-बैनर चिपकाने से पहले संपत्ति के मालिक की अनुमति लेना अनिवार्य है। अन्यथा यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।
उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर आदि लगाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।