मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मन्सूरपुर के नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को मन्सूरपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमंचा और एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
ग्राम जडौदा निवासी सोमपाल ने थाना मन्सूरपुर में दी गई तहरीर में बताया था कि 24 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9 बजे उनका पुत्र राहुल घर से बाहर गया था। उसी रात करीब 12 बजे गांव के ही मनीष पुत्र अरविन्द, रवि पुत्र विवेक, विनीत पुत्र विवेक और वणु पुत्र डॉ. बिरसी ने पुरानी रंजिश के चलते राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
सूचना के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने दबिश देकर हत्या में शामिल एक अभियुक्त मनीष पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम जडौदा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष पुत्र अरविन्द, निवासी ग्राम जडौदा, थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर,1 खोखा कारतूस (आलाकत्ल) बरामद किया गया है।
पुलिस टीम शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।