मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के आभूषण, अवैध हथियार और एक कार बरामद की है। बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये बताई जा रही है।
जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जानसठ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य वसंत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में जानसठ पुलिस ने चोरी के मामले का मात्र 24 घंटे में सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
पुलिस ने अभियुक्तों को गढ़ी तिराहे से नया गांव तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर कोल्हू के पास से दबोचा। इनके कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र और एक फॉक्सवेगन पोलो कार (नंबर DL-06-CJ-8719) बरामद की गई। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये आंकी गई है।
मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी
थाना जानसठ क्षेत्र के मीरापुर मार्ग पर एक महिला ने बस में यात्रा के दौरान अपने पीली धातु के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पर मुकदमा संख्या 78/2025 धारा 305(7), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और 26 अप्रैल 2025 को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का सफल अनावरण कर दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने करीब आठ माह पूर्व थाना क्षेत्र ककरौली के ग्राम बेहड़ा सादात में फर्नीचर की एक दुकान से लगभग 20 हजार रुपये की चोरी की घटना भी अंजाम दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राशिद पुत्र जमील, निवासी मौहल्ला कुरैशी, वासुदेव मंदिर के पास, थाना अमरोहा कोतवाली, जनपद अमरोहा। शकील पुत्र छोटे, निवासी मौहल्ला कुरैशी, वासुदेव मंदिर के पास, थाना अमरोहा कोतवाली, जनपद अमरोहा। वसीम अहमद पुत्र शमीम अहमद, निवासी मौहल्ला कुरैशी, वासुदेव मंदिर के पास, थाना अमरोहा कोतवाली, जनपद अमरोहा के रहने वाले है। जिनके पास से एक जोड़ी कंगन (पीली धातु),दो जोड़ी टॉप्स (झुमके) (पीली धातु),एक अंगूठी (पीली धातु),एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस (315 बोर) एक फॉक्सवेगन पोलो कार (DL-06-CJ-8719) बरामद हुआ है।