Friday, April 11, 2025

उत्तर प्रदेश में वृद्धा से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार की देर रात झोपड़ी में रहने वाली वृद्धा से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 21 जनवरी की रात्रि में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहकर भीख मांगने वाली एक वृद्धा के साथ झोंपड़ी में घुसकर एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 5 टीमें गठित की गई थी।उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि वृद्धा से दुष्कर्म का आरोपी अशुआ पुल की तरफ से रेलवे स्टेशन नहर पुल की तरफ आ रहा है।

पुलिस टीम द्वारा सूचना पर नगला छैंकुर के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक पैदल संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ में की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान सतीश पुत्र श्रीपाल निवासी हॉस्पीटल के पास झुग्गी झोपडी कस्बा व थाना शिकोहाबाद के रुप में हुई है। आरोपी मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। इसी ने घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में वक्फ बिल के विरोध में बांधी थी काली पट्टी, अफसरों ने भेज दिया 2 लाख के मुचलके का नोटिस, 16 अप्रैल को होगी पेशी

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय