Saturday, December 28, 2024

गाजियाबाद में गैंगस्टर हरेंद्र खड़खड़ी गिरफ्तार, दंपती आत्महत्या मामले में चल रहा था फरार

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन के एक्सटेंशन-2 निवासी दंपती पंकज गुप्ता व रीना गुप्ता की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर के आरोपी हरेंद्र खड़खड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर ने महीनों पहले दंपती और उनके व्यापारिक साझेदारों से अलग होने की बात कही है। साथ ही साझेदारों के कहने पर दंपती पर बार-बार रुपये देने का दबाव बनाने की बात स्वीकार की है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

 

इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराएगा नया उत्तर प्रदेश: योगी

 

17 दिसंबर की रात कारोबारी पंकज गुप्ता ने पत्नी रीना गुप्ता के साथ आत्महत्या कर ली थी। दोनों के शव घर में फंदे पर लटके मिले थे। जीवनलीला समाप्त करने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट लिखे थे। सुसाइड नोट में दंपती ने मकान मालिक समेत नौ लोगों पर कर्ज के रुपये मांगने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। घटना के अगले ही दिन दो नामजद आरोपी धैर्य नेगी और श्याम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

मुर्मु,धनखड़,मोदी,शाह सहित विभिन्न नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

 

 

तीसरे आरोपी हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र खड़खड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने धैर्य नेगी के कहने पर पंकज गुप्ता और रीना गुप्ता को बार-बार फोन करके रुपयों की मांग की और दबाव बनाया था। यहां तक कि आरोपी ने दंपती को डराने व धमकाने की बात भी स्वीकार की है। एसीपी ने बताया कि हरेंद्र खड़खड़ी के खिलाफ लोनी थाने में रंगदारी, हत्या, धमकी और गैंगस्टर एक्ट के आठ मामले दर्ज हैं। कविनगर थाने में हत्या के प्रयास का एक और गौतमबुद्धनगर थाने में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय