मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र में एक किसान की सात बीघा गेंहू की फसल में एचटी लाइन से आग लग गई। दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीपलीखेड़ा गांव निवासी जाहिद व इजहार ने बताया कि देर रात एचटी लाइन में फॉल्ट हो गया। तारों से निकली चिंगारी से फसल ने आग पकड़ ली। आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।