मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव नंगला ऑर्डर निवासी विवाहिता से बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने मारपीट की। इसके बाद पति ने तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। मायके पहुंची विवाहिता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नंगला ऑर्डर रोड निवासी इकरा ने बताया कि उसकी शादी 2019 में खतौली मुजफ्फरनगर में हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार काफी दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल वाले बुलेट बाइक लाने का उस पर दबाव बना रहे थे। उसने जब भी इसका विरोध किया तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं।
आरोप है कि सोमवार शाम उसके ससुर व अन्य ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पति ने विवाहिता को तलाक दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।