नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी कार में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस दुजाना गांव के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक कार में सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने कार को रोककर उसे चेक किया। कार से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम नीरज पुत्र जगबीर निवासी ग्राम महावड़ बताया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह व्यक्ति कार में सवार होकर अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। घटना से पूर्व ही वह पुलिस के शिकंजे में फंस गया।