मुजफ्फरनगर। न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, इसमें कुल 3,2०,556 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। डीएम के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी द्वारा इन प्रकरणों का पूर्ण निस्तारण हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज व जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रितिश सचदेवा ने बताया लोक अदालत में कुल 3,2०,556 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण की पीठासीन अधिकारी आदेश नैन ने कुल 45 वादों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के द्वारा 97० बैंक ऋण मामलों का निस्तारण कराकर लगभग 16 करोड़ 88 लाख पांच हजार की धनराशि को सैलेंटमेंट कराया। इस दौरान आवेदकों के लिए जलपान की व्यवस्था रही, इसमें अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम गोपाल उपाध्याय, अपर जिला जज अशोक कुमार, सीताराम, तनिष्क कुमार सिंह, काशिफ शेख, दिनेश प्रताप सिंह, रीमा मल्हौत्रा, दिव्या भार्गव, मंजुला भलौटिया, निशांत सिंगला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता अग्रवाल, जिला बार संघ सचिव सुरेंद्र कुमार मलिक, सिविल बार संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, सचिव सतेंद्र कुमार, पीएनबी बैंक के आरएम राजीव रंजन, एसबीआई बैंक के आरएम सुधीर कुमार, यूनियन बैंक आफ इंडिया के आरएम राजीव रंजन, एलडीएम सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।