गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा रात्रि में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त सिटी कवि नगर जोन की आश्रय स्थलों पर पहुंचे। इनमें पुराना बस अड्डा पहुंच कर नगर आयुक्त ने अलाव व्यवस्थाओं को देखा। इसी के साथ कवि नगर नसीरपुर फाटक स्थित आश्रय स्थल का जायजा लिया। दोनों तरफ मौके पर अलाव की व्यवस्था दुरुस्त मिला।
आश्रितों द्वारा भी ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे का भरपूर उपयोग किया जा रहा था। व्यवस्थाएं पुख्ता मिली, नगर आयुक्त द्वारा आश्रितों से बातचीत की। उनका पता भी पूछा गया शौचायलयों की सफाई व्यवस्था और आश्रय स्थलों की सफाई व्यवस्था को प्रबल करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
नसीरपुर फाटक आश्रय स्थल में 28 आश्रितों की संख्या रही। सिटी जोन अंतर्गत पुराने बस अड्डे के समीप आश्रय स्थल में 25 आश्रित रूके हुए थे। नगर आयुक्त ने इस दौरान रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने गार्ड को अलर्ट रहने के लिए कहा।
धूम्रपान को लेकर नगर आयुक्त ने सभी आश्रितों से आश्रय स्थलों में किसी प्रकार का नशा धूमपान न करने के लिए कहा। मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी भी निरीक्षण के दौरान रहे।