नोएडा। नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस प्रॉपर्टी विवाद में तीन महिलाओं ने खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताते हुए प्रॉपर्टी पर दावा ठोका है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
हरिशंकर मिश्रा, जो PCS से प्रमोट होकर IAS बने थे, 2014 में रिटायर हुए थे। 11 जुलाई 2023 को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में लीवर की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। उनकी संपत्ति में नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित 180 मीटर की कोठी शामिल है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
हरिशंकर मिश्रा की मौत के कुछ ही दिनों बाद, शीबा शिखा नाम की एक महिला नोएडा प्राधिकरण पहुंची और खुद को उनकी पत्नी बताया। उसने शादी का प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कराई। 4 दिसंबर 2024 को नोएडा प्राधिकरण ने शीबा शिखा के नाम पर 180 मीटर की कोठी का म्यूटेशन कर दिया।
मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना
हालांकि, शीबा शिखा द्वारा प्रस्तुत शादी का प्रमाणपत्र हरिशंकर मिश्रा की मृत्यु से सिर्फ 8 दिन पहले का था। यह देखकर प्राधिकरण को शक हुआ और मामले की जांच शुरू हुई।
इसी दौरान, अनीता मिश्रा नाम की एक महिला ने भी नोएडा प्राधिकरण में पहुंचकर दावा किया कि वह हरिशंकर मिश्रा की पत्नी है। उसने कहा कि उनकी शादी 27 साल पहले हुई थी और उनके 24 साल का बेटा और 23 साल की बेटी है।
इसके अलावा, 45 वर्षीय एक अन्य महिला ने भी प्राधिकरण में पहुंचकर खुद को रिटायर्ड IAS अधिकारी की बेटी बताया और दावा किया कि हरिशंकर मिश्रा की असली पत्नी कुशीनगर में रहती है।
नोएडा प्राधिकरण के AGM संजीव ने बताया कि इस विवाद के चलते प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया है। अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सभी महिलाओं ने अपने दावों के समर्थन में विवाह प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जमा कराए हैं।