Tuesday, January 28, 2025

गाजियाबाद में झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग झुलसे

गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र के सिंकरदपुर के झुग्गी में देर रात अचानक आग धधक उठी। झुग्गी में सो रहे कबाड़ बीनने वाले मजदूर दंपती प्रमोद व संजू और उनके चार बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए।
आग पड़ोस की झुग्गी में भी लग गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने दूसरी झुग्गी के लोगों को बचा लिया। आग में झुलसे दंपती और उनके बच्चों का एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में इलाज चल रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

बिहार के रहने वाले प्रमोद पत्नी के साथ कबाड़ बीनने का काम करते हैं। रात दंपति व उऩकी बच्ची गीता (15), किरन (7), चांदनी (4) और डेढ़ साल का बेटा शिप्ला सो रहे थे। देर रात अचानक उनके ऊपर जलती हुई प्लास्टिक गिरने लगी। बच्चों की चीख सुनकर दंपति की आंख खुली तो देखा झुग्गी पूरी तरह धधक रही है। उन्होंने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला।

 

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

 

 

तब तक आग ने उनके पास में ही रहने वाली रिश्तेदार कैथरी देवी की झुग्गी को भी जलाकर राख कर दिया।
हादसे की सूचना पर साहिबाबाद फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही आग बुझने की सूचना पर गाड़ियां लौट गईं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!